CG NEWS : बालोद, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, जिले में ठगी का मामला सामने आया है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई है। दल्लीराजहरा के व्यापारी और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन से मैसेंजर में चैटिंग कर सीआरपीएफ (CRPF) के आधकारी का पुराना समान और फॉरच्यूनर बेचने की जरूरत बताई।मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में ठगी का शिकार होने से पहले ही सतर्कता दिखाते हुए व्यापारी ने पहले, तो एकाउंट को चैक किया। जिससे पता चला कि, फर्जी आईडी 6 दिन पहले ही बनी है और जिले के कलेक्टर पुराने हैं। जिसके बाद व्यापारी ने पूरी घटना की जानकारी कलेक्टर कुलदीप शर्मा को दे दी है। जिससे वह साइबर ठगी का शिकार होने से बच गया।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ दौरे पर पंजाब पर्यटन मंत्री अनमोल गगन कल आएंगी ,इन 8 विधानसभाओं कि लेंगी जायजा..
बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आती रहती है। बता दें, सोशल मीडिया के द्वारा लोग दूसरों के जीवन में संपर्क बनाने, विचारों को व्यक्त करने, अपनी राय साझा करने, अपडेट प्राप्त करने और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही, सोशल मीडिया का उपयोग व्यापार, मार्केटिंग, संगठनों द्वारा अभियांत्रिकी, मनोरंजन और सूचना प्रसारण क्षेत्रों में भी होता है। लेकिन कई लोग इसका गलत इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
Comments (0)