प्रियंका गांधी ने कई जगह जीत की गारंटी दी। उनकी गारंटी को कोई मानता नहीं है। यह बात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को इंदौर में कही। वे विधानसभा क्षेत्र एक, दो और तीन में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।
वह दिन दूर नहीं, जब पूरे देश में इंदौर के इस स्वास्थ्य माडल को अपनाया जाएगा
फडणवीस ने कहा कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त हैं। हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। स्वास्थ्य शिविर को लेकर उन्होंने कहा कि इंदौर जो ठान लेता है, वह करके दिखाता है। स्वच्छता में नंबर वन इंदौर अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नंबर वन बनने जा रहा है। वह दिन दूर नहीं, जब पूरे देश में इंदौर के इस स्वास्थ्य माडल को अपनाया जाएगा।
कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि आज स्वास्थ्य सेवा लोगों के लिए एक चिंता का विषय होती है, लेकिन इस शिविर के माध्यम से कई लोगों को निशुल्क इलाज मिलेगा। शिविर एक सेतु बना है। इसमें सभी प्रकार की तकनीक, सभी प्रकार का इलाज, सभी प्रकार के लोगों तक पहुंचाने का माध्यम बना है।
कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड में लगा स्वास्थ्य शिविर
स्वास्थ्य शिविर मां कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड में आयोजित हुआ था। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से डाक्टर शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा क्षेत्र एक से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय ने किया था।
मरीजों का निशुल्क होगा उपचार
शिविर के लिए 10 सितंबर से विधानसभा दो और तीन के चयनित वार्डों में जाकर मेडिकल स्टाफ की टीम ने स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया था। स्क्रीनिंग में चिन्हित मरीजों का निशुल्क उपचार भी करवाया जाएगा।
Comments (0)