लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार करने जुटी हुई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे जेपी नड्डा सीधी के बहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद प्रदेश की सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण सीट छिंदवाड़ा में हुंकार भरेंगे। छिंदवाड़ा में आज 1 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है।
डॉ. मोहन यादव 4 बार छिंदवाड़ा का दौरा कर चुके हैं
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही है। पिछले 15 दिनों में डॉ. मोहन यादव 4 बार छिंदवाड़ा का दौरा कर रोड शो सभाएं कर चुके हैं। अब इसी कड़ी में जेपी नड्डा आम सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन छिंदवाड़ा सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार बीजेपी 29 की 29 सीट जीतने के मिशन पर चल रही है। इसलिए पार्टी छिंदवाड़ा में सेंध लगाने में जुटी हुई है। छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। वहीं जेपी नड्डा से पहले छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और वीडी शर्मा जैसे दिग्गज नेता प्रचार कर चुके हैं। बता दें, यहां पर भाजपा ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है।
डॉ मोहन यादव उकबा से छिंदवाड़ा जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर में छिंदवाड़ा एयरस्ट्रीप पर माननीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी की अगवानी करेंगे। छिंदवाड़ा में स्थानीय कार्यक्रम और जनसभा में भाग लेंगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव भोपाल से सुबह 9.55 बजे रवाना होकर गोंदिया एयरपोर्ट पहुंचेगे और यहाँ से हेलीकाप्टर से उकबा, विधानसभा बैहर, जिला बालाघाट में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। डॉ मोहन यादव उकबा से छिंदवाड़ा जाएंगे।
Comments (0)