रायपुर -Election Commission छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है।निर्वाचन आयोग ने विश्वसनीयता बढ़ाने हर बूथ पर EVM के साथ VVPAT लगेंगे।राज्य में 55 हजार 71 बैलेट यूनिट,35 हजार 424 कंट्रोल यूनिट और 41 हजार 613 VVPAT बैलेट पेपर पर लगेंगे। मतदान से पहले EVM और VVPAT को रैंडमाइज किया जाएगा। रेंडमाइजेशन के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाता है। मतदान करने के दिन 90 मिनट पहले मतदान अभिकर्ताओं के साथ तीन बार मॉकपोल किया जाता है। 50 वोट के साथ मॉकपोल किया जाता है।
Comments (0)