हनुमान मंदिर और राम मंदिरों में आज सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। मंदिर में जय श्री राम और हनुमान लला की गूंज है। देर रात से मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ हो रहा है। हनुमान जी के जन्म पर मंदिरों में भव्य सजावट की गई है। अंजनी पुत्र हनुमान श्री राम के सबसे बड़े भक्त हैं।
8 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी
भोपाल की सड़कें आज हनुमान मय होगी। जय मां भवानी हिंदू संगठन शोभायात्रा निकालेगा। अयोध्या में विराजे रामलला की 8 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस बार शोभायात्रा में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। एहतियात के तौर पर शहर में पुलिस बल तैनात रहेगा। सुबह से ही कई जगह में धर्म अनुष्ठान शुरू हो गए है। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। कई जगह भंडारे होंगे, 150 स्थानों पर अखण्ड रामायण, सुंदरकांड पाठ आयोजन होगा।
पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है
प्रत्येक साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। हालांकि, हनुमान जयंती को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है क्योंकि बजरंगबली आज भी पृथ्वी पर सशरीर मौजूद हैं। मान्यता है कि, आज भी संकटमोचक हनुमान हम सभी के आस-पास मौजूद हैं तथा हर समस्या से हमें बचाते हैं। आपको बता दें कि, इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का पर्व 23 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा।
Comments (0)