राहुल गांधी के ट्रोल वीडियो पर छत्तीसगढ़ में ट्वीटर वॉर छिड़ गया है। भाजपा नेता इस वीडियो को वायरल कर मजे ले रहे है, तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का मजाक उड़ाने वालों को आड़े हाथों लिया है। हालांकि अब कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ नेताओं के स्लिप ऑफ टंग के वीडियो शेयर कर रहे है।
राहुल गांधी के आटा 40 रुपए लीटर वाले वीडियो पर ट्रोल
राहुल गांधी के आटा 40 रुपए लीटर वाले ट्रोल वीडियो पर पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में खूब राजनीति हो रही है। भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का मजाक बनाए जाने पर अब कांग्रेस भाजपा नेताओं के स्लिप ऑफ टंग वाले वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल कर रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रमन सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है गोलू क्या बोल रहे हो, साथ ही कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह का एक विडियो भी शेयर किया है जिसमे वे पीएम मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए सुनाई पड़ रहे है।
राहुल गांधी ने एक सेकंड में अपनी चूक सुधार ली
वहीं सीएम बघेल ने राहुल गांधी का वीडियो ट्रोल होने पर कहा कि राहुल गांधी ने एक सेकंड में अपनी चूक सुधार ली थी, उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी गलती कभी नहीं सुधारती है। मोदी सरकार ने 600 करोड़ वोटर बताया था। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रद्धांजति दी थी। क्या अपनी इस गलती पर भाजपा के नेता कुछ कहेंगे?
पूर्व सीएम ने कहा
राहुल गांधी के ट्रोल वीडियो पर पूर्व सीएम ने कहा कि, कांग्रेस जिसे अपने प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है, उसका आईक्यू लेवल कितना है, वो ये विडियो से पता चलता है। आटे को लीटर में तौल जनता भी जान गई की उनका आईक्यू लेवल कितना है
ये भी पढ़े- पीएम मोदी 17 सितंबर को आएंगे एमपी, कुनो राष्ट्रीय उद्यान में कार्यक्रम में होंगे शामिल
वीडियो पर कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी
देश में राहुल गांधी के इस वीडियो पर कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा वाले राहुल गांधी के आई क्यू लेवल का मजाक बना रहे हैं, तो वही कांग्रेस नेता राहुल का बचाव करने में लगे है। हालांकि नेताओं द्वारा स्लिप ऑफ टंग का पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी नेताओं की जुबान फिसलने पर राजनीति होती रही है।
Comments (0)