एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जहां दोनों ही दलों ने अपनी अपनी तैयारी तेज कर दी हैं, बीजेपी ने तो अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। वहीं अब कांग्रेस राज्य की शिवराज सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी सरकार के खिलाफ आज यानी की शुक्रवार को आरोप पत्र जारी किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने मिस कॉल नंबर भी जारी किया है।
बीजेपी सरकार ने सबको ठगा है - कमलनाथ
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, मध्य प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार और अत्याचार की हो गई है। शिवराज सरकार पर बरसते हुए पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि, बीजेपी सरकार ने सबको ठगा है। बुजुर्ग, किसान, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी को ठगा है। उनकी नियत और नीति ठगने वाली है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, एमपी का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है।
मैंने एमपी की अच्छी इमेज बनाने के लिए काम किया है
अक्सर भारतीय जनता पार्टी के बल्लभ भवन दलाली का अड्डा बनाने के आरोप पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, बल्लभ भवन और सीएम हाउस में कैमरे लगे हैं। मेरे 45 साल के जीवन में कोई आरोप नहीं लगा। अगर ऐसा कुछ था तो छानबीन करते। पीसीसी चीफ ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, विधानसभा में मेरी तारीफ होती थी। कमलनाथ ने आगे कहा कि, जब मैं सरकार में था उस वक्त मुझे घोटालों की जानकारी लगी थी, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि, मेरी सरकार चली जाएगी। सरकार रहती तो आगे कार्रवाई होती। पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि, अगले 4 महीने में और भी घोटाले सामने आएंगे। मैंने देश में एमपी की अच्छी इमेज बनाने के लिए काम किया है।
कमलनाथ अब 2023 का मॉडल है
जब पत्रकार ने पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सवाल किया कि, सरकार में आने पर घोटालों की जांच और कार्रवाई होगी क्या, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, अब कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं है। अब 2023 का मॉडल है। इसके अलावा कांग्रेस ने राज्य की शिवराज सरकार के घोटालों से भरे पोस्टर बैनर भी जारी किया है। बता दें कि, इन पोस्टर में लिखा है कि, शिवराज के घोटाले, कांग्रेस ने खोल डाले। भाजपा सरकार के घोटालों का पर्दाफाश।
Comments (0)