CG NEWS : रायपुर रेलवे स्टेशन में वर्षों से चली आ रही ऑटो यूनियन की मनमानी अब 1 सिंतबर से नहीं चलने वाली है क्योंकि अब रेलवे ने यहां का ठेका अलॉट कर दिया है। अब तक यहां ऑटो खड़ी करने के लिए यूनियन वाले अवैध तरीके से पैसे वसूला करते थे, जिसके बाद रेलवे ने यहां का टेंडर निकाला और कई बार टेंडर निकालने के बाद अब यहां के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। और इसका एग्रीमेंट भी हो चुका है लेकिन अचानक वर्षों से यूनियन चला रहे लोगों की कमाई पर ब्रेक लगने वाला है, इसलिए अब धीरे-धीरे बवाल की चिंगारी लगनी शुरू हो गई है। यूनियन के लोगों ने आज रविवार को अचानक मीटिंग बुलाई थीं, जिसमें टेंडर दिए जाने का विरोध करने की रणनीति बनाई गई है, जबकि रेलवे जो शुल्क वसूल रहा है उससे यहां ऑटो खड़े करने वाले लोगों को फायदा होगा।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में फिर ईडी की धमक, मचा हड़कंप.....
Comments (0)