मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है और इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा के 39 प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर दी है। इसमें कई ऐसे भी नेता शामिल हैं, जो काफी समय से चुनाव की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनका टिकट काटकर दूसरे दावेदारों को प्रत्याशी बनाया गया है। अब बची भाजपा की 191 सीटों की सूची से पहले दावेदार बड़े नेताओं के बंगले और कार्यालय पहुंचकर जमावड़ा लगाए हुए हैं।
बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं
मध्य प्रदेश में 2023 यानी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं । मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है जिसको लेकर सभी पार्टी के दावेदार अपने-अपने बड़े नेताओं के बंगले और दफ्तरों के बाहर जमावड़ा बने हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी पहली सूची जारी कर 39 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। अब बचे 191 प्रत्याशियों के नाम घोषित करने बाकी है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र में दावेदारी करने वाले नेता बड़े नेताओं के बंगले और कार्यालय पर पहुंच रहे हैं और अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
पूरे प्रदेश में 200 से अधिक विधानसभा सम्मेलन हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर भी कई विधानसभा क्षेत्र में दावेदारी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के दावेदार पहुंचे और उनसे अपनी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश की हैं । वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है। प्रक्रिया के अनुसार चलता है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारियों में लगी है। चयन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है और विधानसभा के सम्मेलन पूरे प्रदेश में 200 से अधिक संपन्न हो चुके हैं। आज भी मैं भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन में जा रहा हूं और रविवार को प्रदेश पर समिति की बड़ी बैठक है, जिसमें काफी बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के लोग आने वाले हैं।
बीजेपी कांग्रेस को हराएगी
बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी दम से मेहनत करेंगे और कांग्रेस को परास्त करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में सफल होंगे। वहीं सबलगढ़ विधानसभा से दावेदारी करने वाले रणबीर रावत के बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर टिकट ना मिलने से नाराजगी व्यक्त की थी इसके कुछ समय बाद सोशल मीडिया से वह पोस्ट हटा दी गई, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, यह हमारे घर की बात है। हम अपने स्तर पर देख लेंगे।
Comments (0)