मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर से फिर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पहले की तरह सामान्य अवकाश का लाभ मिलने लगेगा ।खबर है कि इस संबंध में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
त्यौहारों-चुनावों को लेकर लगाया गया था प्रतिबंध
दरअसल, मप्र विधानसभा चुनावों को देखते हुए सितंबर अंत में पुलिस विभाग ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों के सामान्य अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया था, इस संबंध में पुलिस महानिदेशक द्वारा आदेश भी जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में सीमित अवधि के लिए अवकाश दिया जाएगा। प्रदेश में आगामी महीनों में त्यौहारों, वीवीआईपी भ्रमण एवं विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है।यह निर्देश सभी प्रकार के अवकाश पर लागू होगा।
मतगणना के बाद फिर मिलेगा अधिकारियों कर्मचारियों को अवकाश का लाभ
अब लगभग सभी त्यौहार खत्म हो चुके है और विधानसभा चुनाव की वोटिंग भी हो चुकी है और अब तीन दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे, इसके बाद कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को पहले की तरह सामान्य अवकाश मिलेगा ।आदेश में कहा गया है कि तीन दिसंबर को चुनाव के परिणाम आने के बाद कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पहले से ही अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।
Comments (0)