उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जतारा सरीट के चंदेरा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए भ्रष्टाचार की जननी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर जहां बेरोजगारी, लाचारी, भ्रष्टाचार बढ़ेगा। वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा किसी भी योजना में उनका अपना हिस्सा पहले से ही निर्धारित होता है, जो जनता तक पहुंचते-पहुंचते शून्य हो जाता है।
कांग्रेस की नाव में छेद
मौर्य ने कहा कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। कांग्रेस की नाव में छेद है, जो इस पर सवार होगा वह डूब जाएगा, इसलिए हम सबको प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूत करना है। चंदेरा में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव में एक युद्ध बूथ पर तो दूसरा युद्ध इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर होता है। 75 प्रतिशत वोट के लक्ष्य से ही पार्टी विधानसभा की सभी सीटें जीतने का लक्ष्य पूरा करेगी।Read More: कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा की तरह खंडवा का विकास मेरा सपना
Comments (0)