खरीफ फसल की तैयारी में किसान जुट गए हैं और खाद, बीज की खरीदी शुरू कर दी है। सरकारी बीज कब आएगा इसकी कोई जानकारी न होने से किसान बाजार से महंगे दामों में अप्रमाणित बीज खरीद रहे हैं।
सरकारी बीज न आने के कारण किसान खरीफ फसल के लिए सोयाबीन और उड़द का बीज बाजार से खरीद रहे हैं। शहर में जगह-जगह सोयाबीन, उड़द प्रमाणित बीज के नाम पर महंगे दामों पर दे रहे हैं, लेकिन बीज का अंकुरण कैसा होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जाती है। बाजार में 7500 से 8000 रुपए क्विंटल तक बीज दिया जा रहा है। बीज बेचने वालों के पास कोई लायसेंस भी नहीं है। बीज विक्रेता अलग-अलग कंपनियों के बीज बाजार में बेच रहे हैं और उसे प्रमाणित बताया जा रहा है, लेकिन उसपर टैग नहीं है। यदि कहीं बोरियों पर टैग लगे भी हैं, तो सिर्फ एक टैग लगा है, जिससे बीज के सही होने की गारंटी नहीं रहती। प्रमाणित बीज पर दो टैग लगे होना जरूरी है।
एक टैग लगी बोरी को बता रहे प्रमाणित, जबकि होना चाहिए दो टैग, जगह—जगह खुल गई हैं बीज की दुकानें
Comments (0)