हाल ही में मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट आया था। उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर है। सीएम शिवराज ने प्रदेश के सभी छात्रों को सफल होने पर बधाई दी। अब प्रदेश के सभी मेधावी छात्रों को राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी। सरकार परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। लोक शिक्षण संचालनालय के सुपर 100 योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। छात्र 1 जून से 10 जून तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
सुपर 100 योजना
लोक शिक्षण की तरफ से जारी आदेश में कहा- लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा सुपर 100 योजना का संचालन किया जाता है। सुपर 100 योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं में JEE, NEER, CLAT की तैयारी हेतु प्रवेश राज्य स्तरीय परीक्षा के द्वारा किया जाता है। सुपर 100 योजना में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है। अत: सुपर 100 योजना हेतु प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 का विज्ञापन संलग्न कर एक राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं 02 राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में तत्काल प्रकाशित करने का निवेदन हैं।
ऐसें करें आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आवेदन 1 जून यानि की कल से शुरू होकर 10 जून तक किया जाएगा। इसके लिए छात्रों को 100 रुपये प्रति परीक्षा फॉर्म शुल्क और 30 रुपये पोर्टल शुल्क देना होगा। इसके बाद JEE कैंडिडेट की परीक्षा 18 जून 2023 रविवार को होगी और NEET और CLAT वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा 25 जून 2023 रविवार को होगी। बता दें कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट पर मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 0755- 2552106 पर संपर्क करने का विकल्प।
Comments (0)