मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर एक ही चरण में होनी है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मसूद के समर्थन में सभा को संबोधित करने भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, एक व्यक्ति आपने आपको कह रहा है मैं शिवराज हूं। ऐसे तो मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन मैं भी भगवान का अवतार हूं। अगर यहां का वातावरण कोई खराब कर सकता है तो वो केवल बीजेपी और RSS हैं।
मोदीजी कही भी जाते है केवल भाषण देते है
ये केवल भाषण करते है। भाषण से पेट नही भरता। मोदीजी कही भी जाते है केवल भाषण देते है। मणिपुर में क्या हो रहा है पर वह नहीं गए
जहा चुनाव है वहा जा रहे। केवल चुनाव प्रचार कर रहे। आप बस चुनाव ले लिए काम करते है तो आप डेमोक्रेसी के लिए नही हो। हमारी गवर्नमेंट तो आएगी हम 150 से ऊपर आ रहे हैं। मोदी साहब माचिस की पेटी रखते हैं और शाह साहब पेट्रोल रखते हैं हमेशा अपने साथ। अगर आज आपको वोटिंग की पावर मिली है तो वो बाबा साहब अम्बेडकर और नेहरु जी की वजह से मिला।
पुलिस, डिफेंस, रेलवे में हर जगह नोकरिया खाली है
30 लाख नौकरियां इस देश में खाली है। पुलिस में डिफेंस में रेलवे में हर जगह नोकरिया खाली है। यह दिखावे के लिए 5000 लोगों को नौकरियां दे देते हैं। मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो नौकरियों की चिट्ठी बाटता है। भोपाल अच्छा शहर है पर कुछ लोग यहां माहौल खराब करना चाहते हैं। अमेरिका जैसा बड़े देश को महिलाओं को वोटिंग का अधिकार कई सालों बाद मिला।
वोटिंग की ताकत सही से इस्तेमाल करो
जब हमारा देश आजाद हुआ तो जवाहरलाल नेहरू जी ने महिलाओं युवाओं सबको वोटिंग का पावर दिया। जब ताकत जय भीम की बताएंगे। तो यह एक-एक करके भाग जाएंगे। यह वोटिंग की ताकत सही से इस्तेमाल करो। शिवराज जी कहते थे मैं गरीब हूं मैं किसान का बेटा हूं लेकिन किसानों का आमदनी क्यों नहीं बढ़ा पाए। खड़गे ने कहा, मोदी जी बोलते थे मैं चाय वाले का बेटा हूं। मैं बैकवर्ड कमेटी से आता हूं। मैं दलित कम्युनिटी से आता हूं।
आदिवासियों का उद्धार केवल पैर धोने से नहीं होगा
गरीब दलित के मुंह पर पेशाब करता है तो तुम्हें कोई अधिकार नहीं इस प्रदेश में रहने का। इसके बाद उनका घर पर बुलाकर उनके पैर धो रहे। इन आदिवासियों का उद्धार केवल पैर धोने से नहीं होगा। किसी को लुभाने के लिए नहीं कर रहे हम देश को मजबूत रखने के लिए कर रहे हैं हम। उनके जैसे झूठ बोलते नहीं आता हमको।
Comments (0)