खंडवा, चार रेलवे जोन को जोड़ने वाले खंडवा रेलवे स्टेशन में जल्द ही बड़ा अपग्रेड देखने को मिलने वाला है। खंडवा और भुसावल के बीच 131 किमी लंबी तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 3,514 करोड़ रुपये होगी और इसे चार साल में पूरा करने का लक्ष्य है। कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग को मंजूरी दे दी है। इससे रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, यात्रा आसान होगी और माल ढुलाई की लागत कम होगी। इसे कई कारणों में पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद माना जा रहा है। इसके साथ ही इसमें तेल आयात और कार्बन उत्सर्जन कम होगा
खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय आर्थिक मामलों की कमेटी की बैठक में इस परियोजना को मंजूरी मिली। इस बैठक में कुल तीन रेल परियोजनाओं को 8,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। इनमें भुसावल मंडल में खंडवा, बुरहानपुर, भुसावल, जलगांव और मनमाड़ रेलखंडों पर 391 किमी की तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने का काम शामिल है। इसमें से 131 किमी का हिस्सा खंडवा से होकर गुजरेगा।
खंडवा-भुसावल के बीच 131 किमी की नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी। कैबिनेट ने 3 हजार 514 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसका काम चार साल में पूरा होगा।
Comments (0)