विधानसभा चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर भोपाल पुलिस अलर्ट मोड पर है। अपराधों पर नियंत्रण और फरार ईनामी आरोपी/वारंटी की धरपकड़ के लिए हुई कॉम्बिंग गश्त। कॉम्बिंग गश्त में 488 स्थाई वारंटी और 279 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 767 आरोपी किए गिरफ्तार। चारों जोन के 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों, अधिकारीयों ने दिया ऑपरेशन को अंजाम। भोपाल कमिश्नरेट मे अब तक कुल 11 बार की जा चुकी है कॉम्बिन्ग गश्त। 11 कॉम्बिन्ग गश्त में 5479 स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी किए जा चुके गिरफ्तार।
11 बार कॉम्बिंग गश्त की जा चुकी
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद से अब तक कुल 11 बार कॉम्बिंग गश्त की जा चुकी है। इस कॉम्बिंग गश्त के दौरान 5 हजार 479 स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी के आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।Read More: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर और सीधी जिले के दौरे पर
Comments (0)