अब शादी कार्ड पर क्लिक करते ही आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। व्हाट्सएप पर साइबर ठगों ने नई चाल अपना ली है। एमपी के बालाघाट में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब शादी कार्ड पर क्लिक करते ही बैंक खातों से 93 हजार रुपए गायब हो गए। व्हाट्सएप पर एपीके लिंक के साथ विवाह का निमंत्रण आया था जिससे ठगी की गई। पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत की जिसकी साइबर टीम ने जांच शुरू कर दी है।
इन दिनों व्हाट्सएप, निमंत्रण देने का सबसे सरल माध्यम है। लोग व्हाट्सएप पर ही संदेश या कार्ड भेज रहे हैं जोकि स्वीकार भी किए जा रहे हैं। लेकिन अब व्हाट्सएप पर आने वाले शादी कार्ड को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। सायबर ठगों ने ठगी के लिए शादी कार्ड के नाम पर नया हथकंडा अपनाया है।
कोतवाली थाना में सायबर ठगी की एक शिकायत आई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक नंबर से एपीके लिंक के माध्यम से शादी का कार्ड आया था। उसने जैसे ही शादी के कार्ड का लिंक खोला उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके साथ ही ठगों ने मोबाइल से फोन-पे के माध्यम से 93670 रुपए उड़ा दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की सायबर टीम ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
सावधान! अब शादी कार्ड पर क्लिक करते ही आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। व्हाट्सएप पर साइबर ठगों ने नई चाल अपना ली है।
Comments (0)