एमपी चुनाव मतदान के बाद से ही लगातार बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी मतदान के दौरान गड़बड़ियों को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष व लहार विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. गोविंद सिंह ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए लहर के सरकारी कर्मचारियों के डाक पत्र गायब होने की बात कही।
डॉ. गोविंद सिंह ने फोन पर अनुपम राजन से की शिकायत
इसके साथ ही डॉ. गोविंद सिंह ने कलेक्टर और एसडीएम को इस मत पत्र गायब होने की जानकारी न होने की और लगभग 600 सरकारी कर्मचारियों को वोट डालने से भी वंचित करने को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से फोन पर इस मामले की शिकायत की है। इसका एक वीडियो भी उन्होंने जारी किया है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि, राज्य के भिंड जिले के लहार निर्वाचन क्षेत्र के शासकीय कर्मचारियों के लगभग 1200 मत पड़े थे। इसके अलावा विकलांग और वृद्धों के 235 वोट थे। उन मत पत्रों को गायब कर दिया गया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, इस तरह चुनाव में भिंड जिले के निर्वाचन अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं। इसकी जांच की जाए।
कांग्रेस नेता के आरोप पर बीजेपी का पलटवार
डॉ. गोविंद सिंह के आरोप पर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, गोविंद सिंह जी स्वयं अपनी सीट से हार रहे हैं और बात की जाए डाक मत पत्र गायब होने की या फिर गुंडागर्दी के तो यह गोविंद सिंह जी के ही काम है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि, बीजेपी के पास डाक मतपत्र गायब होने की कोई जानकारी नहीं आई।
Comments (0)