रायपुर - Son Guru Khushwant Gosai left the Congress छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है ऐसे में पार्टियों में दल बदल का सिलसिला जारी है। वही आज गुरु घासीदास के वशंज गुरु बालदास के सुपुत्र गुरु खुशवंत गोसाई ने कांग्रेस का साथ छोड़ा उन्होंने इसकी जानकारी दी। वह बीजेपी प्रदेश कार्यलाय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कल सुबह 11 बजे बीजेपी का दमन थामेंगे। गुरु बालदास सतनामी समाज के गुरु माने जाते है गुरु होने के नाते आरक्षित सीटों को पूर्ण प्रभावित करते है। छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज की बहुसंख्या काफी ज्यादा है। वे सतनामी समाज में खुशवंत गोसाईं काफी अच्छी खासी पकड़ रखते है 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गुरु बालदास को स्टार प्रचारक बनाया था।
Read More: CG NEWS : रायपुर पुलिस द्वारा वारंटीयों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया
Comments (0)