विजयपुर और बुदनी में मतदान जारी हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग के दौरान जहां मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं विजयपुर से बड़ी खबर आ रही है कि यहां मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इन मतदाताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता उन्हें वोटिंग नहीं करने दे रहे हैं।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के तेलीपुरा पोलिंग बूथ पर वोटर्स प्रदर्शन पर उतर आए हैं। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। वोटर्स ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए बूथ कैप्चरिंग के आरोप भी लगाते हुए श्योपुर-मुरैना में चक्का जाम कर दिया है। इन सभी मतदाताओं का आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं और आदिवासियों को वोट नहीं डालने दे रहे।
विजयपुर और बुदनी में उप चुनाव जारी है, मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन विजयपुर में मतदाता परेशान और हताश नजर आ रहे हैं उनका आरोप है कि भाजपा के लोग उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं, तो मतदाता के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया है
Comments (0)