CG NEWS : बस्तर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 7 नवंबर को बस्तर संभाग की 12
विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे। नक्सल प्रभावित बस्तर में शांतिपूर्ण चुनाव कराना बेहद ही चुनौती पूर्ण है। क्योंकि हमेशा से ही नक्सली चुनाव में बाधा डालने की कोशिश करते हैं। हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बस्तर संभाग में जवानों ने भी अपनी कमर कस ली है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग के साथ नक्सल विरोधी अभियान भी तेज कर दिया गया है। बस्तर संभाग में करीब 1 लाख जवानों के सुरक्षा के साये में 2023 का विधानसभा चुनाव कराया जाएगा
बस्तर में चुनाव की क्या है तैयारी
बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर में नक्सलियों की मौजूदगी बनी रहती है। चुनाव के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नक्सली छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। लेकिन पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षा बल के जवान भी पूरी तरह मुस्तैद है। बस्तर चुनाव में जिला पुलिस, DRG, एसटीएफ, कोबरा और केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी के जवान तैनात है। इसके अतिरिक्त बाहर से भी चुनाव आयोग के माध्यम से अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है। इन सभी सुरक्षा बल के जवानों को आवश्यक इलाकों में तैनात किया जा रहा है। जिन इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। वहां सुरक्षाबल के जवानों की संख्या को बढ़ाकर और तेजी से ऑपरेशन चलाया जा रहा है सीमावर्ती इलाकों में भी जवानों को तैनात किया जाएगा।Read More: CG NEWS : 'छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता जुए खिलवाने में संलिप्त हैं' : CM बघेल..
Comments (0)