इंदौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लाल घाटी से नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं आ सकेंगी। इस मार्ग की बसे हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी।
राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं आ सकेंगी । इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी।
रेत घाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन वीआईपी रोड का उपयोग कर सकते हैं।
लालघाटी कोहेफिजा से इमामी गेट, पीरगेट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात परिवर्तित रहेगा। आम जन लालघाटी से व्हीआईपी रोड का उपयोग कर सकते हैं।
नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टॉकीज होकर रॉयल मार्केट की ओर बीसीएलएल, मध्यम और बड़ी बसों का आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा।
नादरा बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर जाने वाली बसें जेपीनगर तिराहे से बेस्ट प्राईज करौंद होकर आवागमन कर सकेंगी।
सभी प्रकार के लोक परिवहन, माल वाहक, भारी, व्यवसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का ईदगाह की ओर आने वाले मार्गों पर उपरोक्त समय में आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
Comments (0)