मध्य प्रदेश में चुनावी शोर थम चुका है। नई सरकार के गठन के लिए शुक्रवार (17 नवम्बर) को वोट डाले जाएंगे और तीन दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। एक महीने तक मध्य प्रदेश के आसमान पर हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर, तो सड़कों पर वीआईपी गाड़ियां फर्राटा भरती रहीं। इस दौरान मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम दिग्गज रैलियों और रोड शो में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते रहे।
सीएम शिवराज ने जताया अफ़सोस
वहीं इन सबके बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे ज्यादा चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी बुधवार 15 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 सभाएं की। इसके बावजूद सीएम शिवराज ने अफसोस के साथ कहा, "हेलीकॉप्टर से उतर कर दौड़ता था और फिर हेलीकाप्टर तक दौड़कर चढ़ता था। फिर भी 165 तक ही पहुंच पाया।"चुनाव प्रचार में सबसे आगे रहे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने भी प्रदेश में तकरीबन 180 चुनावी सभाओं का प्लान बनाया था, लेकिन अंतिम दिन तक उनकी 165 सभाएं हो सकी। हालांकि, विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार पूरा प्रदेश नाप चुके थे। लाडली बहना सम्मेलन के माध्यम से वे लगभग हर जिले और तहसील मुख्यालय तक पहुंचे थे।Read More: सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त किए 3135 अवैध हथियार, 3921 विस्फोटक पदार्थ भी किए बरामद
Comments (0)