मध्यप्रदेश के पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है कि शिवराज सरकार दिवाली बोनस देने की तैयारी में जुट गई है। शिवराज सरकार दीपावली से पहले 12 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। महंगाई भत्ता बढ़ाने का लाभ मध्यप्रदेश के 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को मिलेगा। शिवराज सरकार ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से सहमति मांगी है। छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मांगने का कारण है कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2 की धारा 49 उसी में यह प्रावधान है कि दोनों राज्यों से संबंधित वित्तीय मामलों में एक दूसरे की सहमति बहुत जरूरी है।
शिवराज सरकार पेंशनरों को मंहगाई भत्ता देने पर मुहर लगा सकती है
अगर छत्तीसगढ़ सरकार सहमत हो जाती है तो मध्यप्रदेश के पेंशनरों को 12 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का रास्ता साफ हो जाएगा। उम्मीद है कि दीपावली से पहले शिवराज सरकार पेंशनरों को मंहगाई भत्ता देने पर मुहर लगा सकती है। सहमति मिलने के बाद पेंशनरों को प्रति माह 34% की दर से महंगाई भत्ता लगेगा। प्रदेशभर में जून 2022 से 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसकी क्रियान्वयन में वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ की वित्त विभाग को सहमति के लिए पत्र लिखा है जिसे आने वक्त के लिए आदेश जारी हो सके।
कर्मचारियों को 2022 से 34 फीसदी की दर से प्रति माह महंगाई राहत मिल रही है
प्रदेश में कर्मचारियों को 2022 से 34 फीसदी की दर से प्रति माह महंगाई राहत मिल रही है, लेकिन पेंशनरों को मात्र 22 प्रतिशत इससे साढ़े 4 लाख से भी ज़्यादा पेंशनरों को लाभ होगा।
ये भी पढ़े- कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल, बोले – केवल चलने से वोट नहीं बढ़ेगा
Comments (0)