मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख की ऐलान हो गया है। चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। बीजेपी ने चार सूची जारी कर 136 तो कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 144 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजो का ऐलान किया जाएगा। वहीं विधानसभा चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि की घोषणा के साथ ही राजनैतिक माहौल गरमाने लगा है। भाजपा द्वारा नरसिंहपुर जिले की चार विधानसभा सीट में से तीन सीट गाडरवारा, नरसिंहपुर और गोटेगांव पर उम्मीदवार घोषित किये जा चुके है। इसी तरह कांग्रेस द्वारा भी तीन सीट नरसिंहपुर, तेन्दूखेड़ा और गोटेगांव से अपने उम्मीदवार उतारे जा चुके है। भाजपा ने तेन्दूखेड़ा और कांग्रेस ने गाडरवारा से उम्मीदवार के नाम को होल्ड पर रखा है।
विधानसभा चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि की घोषणा के साथ ही राजनैतिक माहौल गरमाने लगा है। भाजपा द्वारा नरसिंहपुर जिले की चार विधानसभा सीट में से तीन सीट गाडरवारा, नरसिंहपुर और गोटेगांव पर उम्मीदवार घोषित किये जा चुके है।
Comments (0)