मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी 144 नामों के साथ पहली सूची जारी कर दी है तो वहीं बीजेपी ने अभी तक चार सूचियां जारी की हैं। जिसमें 136 नाम शामिल हैं। तो वहीं अब बीजेपी की पांचवी सूची का इंतजार किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही अपनी पांचवी सूची जारी कर सकती है। अभी भी बीजेपी की ओर से 94 नाम बाकी है। केंद्रीय चुनाव समिति के पहले देर रात तक सीएम हाउस में प्रदेश कोर कमेंटी का मंथन चला। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, भूपेंद्र यादव और संगठन पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। आज शाम तक दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक संभावित है।
दिल्ली में होगा नामों पर मंथन
बता दें कि भाजपा की पांचवी सूची आज या कल में आ सकती है। भाजपा अपनी अगली लिस्ट में भी सभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं करेगी। कुछ सीटों को अभी होल्ड रखने का तय हुआ है। इन पर उम्मीदवारों की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ नेता अभी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। इसलिए उन सीटों को होल्ड पर रखा जाएगा।Read More: कांग्रेस के 86 प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में होगा मंथन, इस दिन आएगी दूसरी लिस्ट
Comments (0)