मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना का नाम देश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है। योजना के तहत हर महीने लाडली बहनों को 1250 रुपए की राशि दी जाती है। ये राशि एक सिंगल क्लिक से डायरेक्ट उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है। इसका लाभ प्रदेश की लाखों लाडली बहनों को मिल रहा है। दिसंबर में योजना की 19वीं किस्त के पैसे लाडली बहनों के खातें में आएंगे। वहीं हाल ही में कई लाडली बहनों के नाम पात्रता की लिस्ट से हटा दिए गए हैं।
इसलिए कट गए इन लाडली बहनों के नाम
महिला एवं बाल विकास विभाग ने हाल ही में इस संदर्भ का एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में साफ किया गया है कि प्रदेश की कई महिलाओं ने अपात्र होते हुए भी योजना के लिए आवेदन कर दिया था। आकड़ों के मुताबिक, आवेदन के बाद कुल 218858 आपत्तियां मिली थीं, जिसके बाद अपात्र बहनों के नाम काटे गए। वर्तमान में कुल 12905457 महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है।पूर्व सीएम ने की थी शुरुआत
बता दें कि एमपी के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। शुरुआती महीनों में महिलाओं के खातें में सिर्फ 1000 रुपए ही ट्रांसफर किए जाते थे। लेकिन बाद में योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई।इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
अविवाहित महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।
जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष की आयु से ज्यादा है उन्हें, इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से अधिक है, वे भी योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।
जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद विधायक हो वे भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं।
जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद का लाभ ले रहा है, वे महिलाएं भी लाडली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
Comments (0)