इन माँगों पर बनी सहमति
Genco की पूर्ण स्वामित्व से प्लांट बनाये जाएंगे या JV में Genco के लिए पद आरक्षित किये जायेंगे …यदि TBCB लागू होती हैं तो उसमें ट्रांसमिशन कंपनी भाग लेंगी या PGCIL जैसे व्यवस्था की जावेगी
DR के आदेश आगामी कार्यदिवस में हो जाएंगे एवं पेन्शन को सुरक्षित व्यवस्था हेतु Escrow accout खोला जाएग
वेतन विसंगति 2 सप्ताह में दूर को जावेगी
संविदा नीति 2023 विद्युत कंपनी में लागू नीति 2018 से कमतर न हो इसकी समीक्षा की जावेगी एवं महंगाई भत्ते का भी परीक्षण किया जाएगा
आउटसोर्स कार्मिको को बीमा बढ़ाने सहमति बनी जिसे समिति को प्रेषित कर लागू किया जावेगा
कनिष्ठ अभियंता और परीक्षण सहायको की वेतन विसंगति का समिति द्वारा परीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है
फ्रिंज बेनेफिट्स एवं मेडिक्लेम के सम्बंध में प्रस्ताव पारित कर आदेश प्रसारित करने की कार्यवाही की जाएगी
गृह नगर स्थानांतरण पर कमेटी के निर्णय अनुसार कार्यवाही की जावेगी
नवीन संगठनात्मक संरचना(OS) शीघ्र लागू की जावेगी
ESMA के नोटिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जावेगी।
Comments (0)