CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां भाजपा के नेता सरकार, लोक सेवा आयोग और पूर्व चेयर मैन टामन सिंह सोनवानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। तो वही दूसरी तरफ मामला अब चुनावी साल होने की वजह से मुश्किलें बढ़ा रहा है। ऐसे में फिर एक बार तेजस्वी सूर्या छत्तीसगढ़ आने वाले है। सूर्या युवाओं से संवाद करेंगे। बता दें कि तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में ही cgpsc को लेकर भाजयुमो में सीएम हाउस का घेराव किया था। छात्रों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है कहीं छात्र रैली निकाल रहे तो कहीं मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज आगे पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सीजीपीएससी के मसले को लेकर जब राहुल गांधी बिलासपुर से रायपुर ट्रेन में सफर कर रहे थे तब भी छात्रों ने उन तक इसकी शिकायत पहुंचाई थी। मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी सूर्या इस महीने की 11 तारिक को छत्तीसगढ़ में होंगे।
MP/CG
Comments (0)