मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सीएम आवास योजना के तहत बैंक से लिया गया लोन माफ करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को आयोजित बैठक के बाद ये फैसला लिया है। सीएम मोहन ने कहा कि सीएम आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों का बैंकों से लिया गया लोन अव जो शेष है उसे माफ किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि सभी बड़े अस्पतालों में दीन दयाल रसोई का काउंटर खोलने की व्यवस्था कराई जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि विभागों द्वारा लगभग दो लाख पदों पर भर्तियां होगी, इस संबंध में युवाओं को जानकारी और प्रशिक्षण देकर आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
सीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों द्वारा लिया गया बैंक लोन माफ किया जाएगा।
Comments (0)