Read More: मुरैना के अल्प प्रवास पर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पत्रकारों से हुईं मुखातिब
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए “अभिशाप” बने, भाजपा सरकार के “जंगलराज” में –1- एक साल में प्रदेश के 26 जिलों में बच्चियों से दुष्कर्म के घिनौने अपराध 33% तक बढ़ गए !
2- एक साल में राजधानी भोपाल में बच्चियों से दुष्कर्म के 9.4% और इंदौर में 33% अपराध बढ़े!
3- 2021 से 31 जुलाई 2023 तक दुष्कर्म और पॉक्सो की कुल- 6537 वीभत्स घटनाएं दर्ज हुईं !
4- दुष्कर्म की शिकार बच्चियों को न्याय मिलने की स्थिति और भी भयावह है। केवल 35 से 40% घटनाओं में ही मिला इंसाफ़ !
5- बीते 8 महीने में बच्चियों से दुष्कर्म के 66 दरिंदों को ही सजा मिली जबकि 92 बच निकले !
6- शिवराज सरकार में दरिदंगी की शिकार जिन बेटियों को इंसाफ़ मिला, उन्हें भी सालों लग गए !
झूठ के शोर में प्रदेश की बेटियों की "पीड़ा और चीखों" को अनसुना करते रहे
शिवराज सरकार की बेशर्मी और निकम्मेपन के कारण बेखौफ दरिंदे, हर दिन मध्य प्रदेश की बेटियों के अस्मत से खिलवाड़ करते रहे और बेटियों के बचाव में खड़े होने पर परिजनों को भी अपना शिकार बनाते रहे। मगर भाजपा सीएम शिवराज निर्लज्जता से, बस "झूठ के शोर" में प्रदेश की बेटियों की "पीड़ा और चीखों" को अनसुना करते रहे ! इसीलिए बेटियों के लिए खतरा बनी, भाजपा और शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मध्य प्रदेश का "आक्रोश" चरम पर है ! बेटियों को "सुरक्षा का भरोसा" और प्रदेश को "खुशहाली" की राह पर लेकर चलने.. आ रही है कांग्रेस।Read More: कांग्रेस और कमलनाथ गरीब विरोधी, बहन विरोधी , आदिवासी विरोधी है - सीएम शिवराज सिंह
Comments (0)