एमपी में IPL की तर्ज पर MPL सिंधिया कप की शुरुआत आज से होने जा रही है। जिसमें राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह मौजूद रहेंगे। इसके शुभारंभ के दौरान कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। वहीं इस दौरान नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी नामकरण होगा। स्वर्गीय माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के नाम से नामकरण होगा।
MPL क्रिकेट में इस बार पांच टीमें हिस्सा ले रही है
आपको बता दें कि, आज से शुरू हो रहे MPL क्रिकेट में इस बार पांच टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें ग्वालियर चीता, मालवा पैन्थर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड व रेवा जगुआर्स खेलेंगी। इस MPL से राज्य के ही व्यापारी इसमें टीमों को लेकर और पूरी प्रतिबधता से इस टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे है। MPL के द्वारा से राज्य के युवाओं को लिए क्रिकेट ने मौक़े व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का अनुभव भी प्राप्त होगा।
जल्द ही IPL में हिस्सा लेगी MP क्रिकेट की टीम
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानआर्यमन राव सिंधिया ने बताया है कि, हम यहां एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करना चाहते थे। हम पिछले 2 साल से इस पर काम कर रहे हैं आखिरकार ये लीग का शुभारंभ हो जाएगा। सिंधिया ने आगे कहा कि, हमें उम्मीद है कि, मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम जल्द ही IPL में हिस्सा लेगी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाएंगे MPL के मैच
आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में आम जनता के लिए नि:शुल्क एंट्री रखी गयी है। बता दें कि, IPL की तर्ज पर मैच का लाइव प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित किया जाएगा। पूरे भारत के दर्शक मैच को लाइव विभिन्न माध्यम से देख सकते है।
Comments (0)