इन दिनों माओवादी शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इसको देखते हुए राजनांदगांव पुलिस अलर्ट हो गई है और क्षेत्र में सुरक्षा जवानों ने सर्चिग तेज कर दी है। शहीदी सप्ताह के अन्तर्गत माओवादी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है। आज नक्सली सप्ताह के अंतिम दिन फोर्स ने सर्चिंग तेज कर दी हैं।
ये भी पढ़ें - इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है
छत्तीसगढ में माओवादी 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सली सप्ताह मनाने का ऐलान किया हैं और प्रदेशा के अन्य जिलों में जगह-जगह नक्सल पर्चे फेक कर सप्ताह को सफल बनाने की अपील की है। इसे देखते हुए राजनांदगांव जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला,मानपुर,चौकी,छुरिया साल्हेवारा मे पुलिस जवानो ने अपनी सर्चिग तेज कर दी है।
बैस कैम्प सहित बॉर्डर पार के थानों से भी नक्सल मूवमेंट का इनपुट लिया जा रहा है। शहीदी सप्ताह को देखते हुए पुलिस एडिशनल एसपी नक्सल आपरेशन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना और चौकी क्षेत्र में एलर्ट रहकर काम करने कहा है। इसमें एंटी नक्सल ऑपरेशन में काम करने वाले अफसरो से समन्वय बना कर कार्य करने कहा है।
इस अवसर पर एएसपी नक्सल आपरेशन ने बताया कि माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह,का आयोजन करते है।इस पर पुलिस,निगाह बनाई हुई है और क्षेत्र मे सर्चिग तेज कर दी है इसके साथ ही नये बैस कैम्प मे जवानो की अतिरिक्त संख्या बल बढाई गई है ।
नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाते हैं।इस दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में रहते है।यही वजह है कि, पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जिससे नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दे सके।फिलहाल सर्चिंग जारी है।आज अंतिम दिन फोर्स एलर्ट है।
Comments (0)