CG NEWS : बहुचर्चित कोयला घोटाले में जेल में बंद 11 में से दूसरे आरोपी सुनील अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली है। हालांकि सोमवार को रायपुर की कोर्ट में जमानतदार पेश करने के बाद उसकी रिहाई संभव है, लेकिन बड़ी खबर यह आ रही है कि इसी केस में एसीबी-ईओडब्लू ने अपने यहां हुई एफआईआर पर बड़े एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है।शनिवार-रविवार को इस केस के सिलसिले में एजेंसी के मुख्यालय में हलचल दिखाई दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोल स्कैम में एसीबी-ईओडब्लू में चारसौबीसी की एफआईआर करवाई है। इसमें दो पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और कवासी लखमा, दो आईएएस समीर बिश्नोई और रानू साहू और कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों समेत इस केस के प्रमुख आरोपियों सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी के नाम भी हैं। ईओडब्लू की टीम इस मामले में अप्रैल में सूयर्कांत, सौम्या समेत आधा दर्जन लोगों से जेल में जाकर पूछताछ कर चुकी है। चर्चा यह है कि जिन लोगों को जमानत मिलेगी, उन्हें भी हिरासत में लेकर ईओडब्लू की टीम फिर पूछताछ कर सकती है।
MP/CG
Comments (0)