मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को रिझाने का आज अंतिम दिन है। बुधवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रदेश में 17 नवंबर यानी कल मतदान है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ का मध्य प्रदेश में चुनावी दौरा रहेगा। चार जिलों में पीसीसी चीफ कमलनाथ करेंगे जनसभाएं और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग करने की अपील।
कटनी में जनसभा को करेंगे संबोधित
कमलनाथ सुबह 10.30 बजे बरही, विजयराघवगढ़, ज़िला कटनी में जनसभा को करेंगे संबोधित। दोपहर 12 बजे सरेखा, केवलारी ज़िला सिवनी में भी करेंगे जनसभा। दोपहर 01:15 बजे लालबर्रा, ज़िला बालाघाट में जनसभा को करेंगे संबोधित। दोपहर 2: 20 बजे वारासिवनी, ज़िला बालाघाट में करेंगे जनसभा को संबोधित। शाम 4 बजे, जमई, ज़िला छिंदवाड़ा पहुंचेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ और जनसभा को करेंगे संबोधित।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेंट 5:30 बजे मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किए जाने का प्रावधान है। इसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कंपार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।
Comments (0)