Bhopal: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में चुनावी गतिविधियों और चुनावी सभा और रैलियों के आयोजन में भी तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच आज बसपा की ओर से राज्य में उम्मीदवारों की चौथी सूची भी आ गई है।
कुल 31 प्रत्याशियों का नाम आया सामने
बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी गई है। बसपा की चौथी सूची में कुल 31 प्रत्याशियों के नाम हैं। इसमें छतरपुर के महाराजपुर सीट से महेश कुशवाह को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं शिवपुरी के कोलारस सीट से नवल सिंह धाकड़ को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि रीवा के देवतालाब से अमरनाथ पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
Comments (0)