भोजशाला ASI सर्वे का आज 23वां दिन है। 21 सदस्यीय टीम 29 मजदूरों के साथ भोजशाला परिसर पहुंची। आज अधिकारियों की संख्या में इजाफा हुआ है। कल से भोजशाला परिसर के पीछे 3 साइट पर और गर्भगृह के समीप खुदाई का काम जारी है। भोजशाला में अभी तक 22 दिन के सर्वे के दौरान सीढ़ियां, दीवार, शिलालेख, पत्थरों के भित्त चित्र और अकल कुइया के पास सर्वे किया जा चुका है। भोजशाला के पीछे की ओर सर्वे लगातार जारी है।
गुंबद की मैपिंग की गई
खम्बों की मैपिंग की जा रही है। गुंबद की मैपिंग की गई है। क्लीनिंग ब्रशिंग की गई है। मिलने वाले सभी शिलालेख व पत्थरों की सफाई कर उनके फोटो वीडियो लेकर उनकी क्लीनिंग कर नंबरिंग कर कोडिंग देकर पैक कर लिया गया है। अब उन्हें लैब भेजा जाएगा। आज अधिकारियों की संख्या बढ़ी है। आने वाले दिनों में सर्वे के लिए और नई विधाओं के साथ जीपीएस जीपीआर मशीन का भी उपयोग किया जाएगा। पत्थरों की कार्बन डेटिंग करवाई जाएगी।
ASI टीम को करवाया गया तलघर विजिट
अब्दुल समद का कहना है कि बाबा की दरगाह तलघर में है। ASI टीम को वहां विजिट करवा दी गई है। आने वाले दिनों में और भी विजिट करवा दी जाएगी। वहा से जो शिलालेख निकले हैं, जो चीज निकली है। वह मुस्लिम पक्ष की निकली है। जो भाषा में लिखा है उसके लिए साइंस की टीम यहां पर जुड़ने वाली है। वहीं हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने कहा कि सर्वे की असल जरूरत भोजशाला में नहीं बल्कि दरगाह परिसर में है।
Comments (0)