प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। पीएम ने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा अर्चना की।
यहां आकर मैं अभिभूत हूं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आनंदपुरधाम आकर अभिभूत हूं। यहां की धरती को संतों ने सींचा है।
अद्वैत के ज्ञान में ही सभी समस्याओं का समाधान है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि महाराज जी ने अद्वैत के ज्ञान को सरल बनाया। उन्होंने इस ज्ञान को सभी के लिए सुलभ कर दिया। आज मानवीय मूल्यों से जुड़ी कई चिंताएं हैं। अपने और पराए की मानसिकता मानव को मानव से अलग करती है। इन सभी का सामाधान अद्वैत के विचार में है। सेवा की भावना हमारी सरकार के केन्द्र में है। सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है।
Comments (0)