मध्य प्रदेश में अमूल दूध के ग्राहकों को झटका लगा है, क्योंकि कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें आज गुरुवार 1 मई से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में सभी जिलों में लागू होंगी। 1 लीटर दूध पर 2 रुपए और आधा लीटर पर 1 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सांची के बाद अमूल प्रदेश में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूध है, जिसकी रोजाना खपत साढ़े तीन लाख लीटर से ज्यादा है। अमूल के सभी बड़े वैरिएंट गोल्ड, ताजा और स्टैंडर्ड के दाम बढ़ गए हैं।
घरेलू बजट पर असर पड़ सकता है
दरअसल, मध्य प्रदेश में 1 मई से अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। नई दर के तहत 1 लीटर दूध ₹2 और आधा लीटर ₹1 महंगा मिलेगा। यह बढ़ोतरी अमूल स्टैंडर्ड, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, बफेलो मिल्क, ताजा और चाय माजा जैसे सभी प्रमुख वैरिएंट पर लागू होगी। प्रदेश में अमूल की खपत सांची के बाद सबसे ज्यादा है, जहां रोजाना करीब 3.5 लाख लीटर दूध बिकता है। अकेले इंदौर में करीब रोजाना 1.25 लाख लीटर बिकता है। इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं के घरेलू बजट पर असर पड़ सकता है।
2 रुपए की बढ़ोतरी
कंपनी ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल भैंस दूध, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल गाय दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। बता दें कि तीन महीने पहले 24 जनवरी को भी अमूल ने दूध की कीमत में 1 रुपये की कमी की थी।
गौरतलब है कि अमूल ने पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजों के 3 दिन पहले अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी, तब अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद जनवरी 2024 में दूध के दाम 1 रुपये घटाए थे।
Comments (0)