हनुमान जयंती पर पूरा देश भक्ति में सराबोर है। देश में कहीं घंटियों की गूंज है, कहीं आरती की लौ और कहीं पवित्र डुबकियों की ठंडी छुअन। वहीं मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती की धूम देखने को मिल रही है। हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन अंजनि पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। कहते हैं कि, हनुमान जी की विधिवत से पूजा करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं एमपी में भी बड़े ही धूम धाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है।
मध्यप्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता
मध्यप्रदेश में आज यानी की शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इसी बीच इंदौर स्थित प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर खास आयोजन किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर को बृजधाम की थीम पर सजाया जा रहा है। वहीं भोपाल से साढ़े सात फीट लंबी इलायची की माला मंगाई गई है। जो भगवान हनुमान को अर्पित की जाएगी।
CM डॉ मोहन यादव ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। सीएम मोहन यादव ने पोस्ट कर लिखा है कि, नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा..श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा मारुति नंदन की कृपा सदैव हम सभी पर बनी रहे, रामदूत श्री हनुमान जी की भक्ति, सेवा और समर्पण भाव से हम प्रेरित होकर विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि में योगदान दें, यही प्रार्थना है। जय बजरंगबली।
Comments (0)