भोपाल में गुरुवार को 60 इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। सुबह 5 से 6 बजे तक एमपी नगर जोन-2 एवं आसपास के इलाके, सुबह 9 से 10 बजे तक अंसल ग्रीन, डी-मार्ट, जानकी अपार्टमेंट, फाइन एवेन्यू, गेहूंखेड़ा, तहसील कार्यालय, वंदना नगर, सेंट जोसेफ स्कूल, मधुबन हाइट्स, सांई रेजीडेंसी एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से 10.30 बजे तक एवं दोपहर 12.30 से 1 बजे तक मिसरोद फेस-1, घरोंदा, बीडीए कॉलोनी एवं आसपास के इलाके बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
वहीं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक महाबली नगर, सांईनाथ, मां पार्वती नगर, एजीएमपी कॉलोनी, सहयोग कॉलोनी, द्वारकापुरी, आईआईएफएम कॉलोनी, आकाशवाणी, आकृति गार्डन, आकृति गार्डन नींव, आईबीडी रॉयल, नया बसेरा एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रंभा नगर, न्यू कबाड़खाना, दुलीचंद बाग, इब्राहिमगंज, हमीदिया रोड, टेक्नोलॉजी पार्क, ए सेक्टर, मुस्कान परिसर, सागर इन्क्लेव, इंडस पार्क, भवानी धाम-1 और 2, सुनीता टॉवर, संतोषी विहार, नरेला शंकर, अंसल ग्रीन, जानकी अपॉर्टमेंट एवं आसपास, सुबह 11 से 11 बजे तक त्रिभुवन कॉलोनी, लीला अतुल्यम, कैनाल किन शिप, लाइफ स्टाइल ब्लू, महेंद्रा एम्पल, शिव आंगन, रुद्राक्ष, शिवा स्प्रिंग, शिवा रॉयल पार्क कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी ई-सेक्टर, सलैया, सनखेड़ी, आकृति ग्रीन, त्रिभुवन चौराहा (13 शटर दुकान) एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं आएगी।
Comments (0)