मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसके चलते राज्य के 8 अस्पतालों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इनमें भोपाल का मेट्रो सिटी अस्पताल, सूर्यांश मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल, साईं अस्पताल भगवती नर्सिंग होम, एमडीसी अस्पताल और प्रभु प्रेम नेत्रालय अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा ग्वालियर के सर्वधर्म मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल और सीहोर के सानिया अस्पताल की मान्यता भी रद्द कर दी गई है। जांच कमेटी द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ये अस्पताल आईसीयू में मरीजों को जबरन भर्ती करके योजना का गलत फायदा उठा रहे थे, साथ ही अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं।
आयुष्मान योजना में गड़बड़ी
दरअसल, मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत अनियमितताएं पाए जाने के बाद भोपाल, ग्वालियर और सीहोर के कुल 8 अस्पतालों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इन अस्पतालों में मरीजों को जबरन आईसीयू में भर्ती कर योजना का दुरुपयोग किया जा रहा था। इसमें भोपाल, ग्वालियर और सीहोर के अस्पताल शामिल हैं। जांच टीम के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ है।
इन अस्पतालओं की मान्यता खत्म
योजना के तहत गड़बड़ी करने वाले प्रदेश के 8 अस्पतालों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इनमें भोपाल का मेट्रो सिटी अस्पताल, सूर्यांश मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल, साईं अस्पताल, भगवती नर्सिंग होम, एमडीसी अस्पताल, प्रभु प्रेम नेत्रालय अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा ग्वालियर का सर्वधर्म मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल और सीहोर का सानिया अस्पताल भी रद्द कर दिया गया है।
Comments (0)