मध्य प्रदेश की सबसे अहम लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अप्रैल के महीने में योजना के तहत 23वीं किस्त को लेकर बड़ा इंतेजार करना पड़ा है। क्योंकि, निर्धारित समय पर इस बार किस्त की रकम बहनों के खातों में नहीं पहुंती है। ऐसे में किस्त की देरी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए तो वहीं, बीच में बने असमंजस के हालात ने प्रदेश के लगभग सवा करोड़ लाडली बहनों को भी मायूस करना शुरु कर दिया। लेकिन, अब किस्त की राशि वितरण की तारीख पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आने वाली 16 अप्रैल दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले टिकरावारा गांव में 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त की रकम भी बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
मंडला से राशि ट्रांसफर करेंगे सीएम मोहन
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला जिले के टिकरवारा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की अप्रैल महीने की 23वीं किस्त खातों में ट्रांसफर करेंगे। मंडला कलेक्टर के अनुसार, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मंडला में प्रस्तावित है, जहां वे 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान ही वो लाडली बहनाओं के खातो में भी राशि ट्रांसफऱ कर कई महिलाओं को डबल खुशी की सौगात देंगे।
Comments (0)