केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. वे आज रायपुर मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। यह बैठक कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री विजय शर्मा और रामविचार नेताम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
रायपुर में समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आयोजित एक भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेंगे।
51 हजार हितग्राहियों को मिलेगा नया घर
कार्यक्रम में 51 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नवनिर्मित मकानों की चाबी सौंपी जाएगी।
Comments (0)