मंदसौर जिले के सीतामऊ में कृषि उद्योग समागम 2025 का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सीएम ने यहां 400 करोड़ रुपए से ज्यादा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
400 करोड़ से ज्यादा के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
सीएम डॉ.मोहन यादव ने सीतामऊ में चल रहे किसान मेला और प्रदर्शनी को एक दिन और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, अब एक दिन का मेला अब 4 मई की शाम तक रहेगा। जिससे किसान प्रदर्शन में दिखाए गए कृषि यंत्रों को ठीक से देख सकें और भविष्य में उसका लाभ उठाएं।
सीएम ने कहा, अब किसानों को फसलें सड़क पर नहीं फेंकनी पड़ेंगी। इसके लिए टमाटर, प्याज, लहसुन का मशीनों द्वारा पाउडर बनाकर उसे बेच सकेंगे। इसके लिए सरकार सहायता देने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, मंदसौर-नीमच का संतरा नागपुर के नाम से नहीं बल्कि मंदसौर-नीमच के नाम से ही बिकना चाहिए। इसे भी ब्रांड बनाना चाहिए। कृषि का लाभ का धंधा बनाने के लिए जितने भी काम हो सकते हैं उन्हें किया जाएगा।
Comments (0)