पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। इस कायराना हमले के लिए केंद्र की मोदी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर राजनीति गरमाती जा रही है। इसी बीच एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, कश्मीर का अमन-चैन हमारे पड़ोसियों को हजम नहीं हुआ, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला कर पाकिस्तान ने घाटी में शांति के माहौल को पटरी से उतारने की कोशिश की है।
हमें छेड़ोगो तो हम छोड़ेंगे नहीं
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि, पीएम मोदी सरकार का संकल्प है कि, हमें छेड़ोगो तो हम छोड़ेंगे नहीं। दुश्मन कहीं भी छिपे होंगे, भारतीय सेना सेना उनको खोजकर सजा देने का काम करेगी। आपको बता दें कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे हिंदुओं पर कायर आतंकियों ने गोलियों की बौछार कर दी थी जिसमें 26 नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश बढ़ा दिया था।
आजादी के बाद सबसे बड़ा फैसला
इससे पहले सीएम मोहन यादव ने 30 अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के फैसले को देश की आजादी के बाद का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक फैसला करार दिया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के इस निर्णय से देश में समता, समरसता, सुशासन और सामाजिक न्याय की दिशा में एक दौर शुरू होगा।
Comments (0)