मध्यप्रदेश में तीन एक्टिव वेदर सिस्टम-वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम ने फिर करवट ली है। सोमवार को जहां कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हुई, वहीं मंगलवार, 13 मई को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 38 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ेगी।
एमपी के 38 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
भोपाल में मंगलवार को दिन की शुरुआत सामान्य हुई, लेकिन सूर्योदय होते ही तेज हवाएं चलने लगी। इन हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दिलाई। आसमान में मामूली बादल छाए हैं। शाम होते-होते मौसम बदलने के आसार लग रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, रात में कई जिलों में बारिश हो सकती है।
मंगलवार को जिन जिलों में मौसम में बदलाव होगा, उनमें भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा शामिल हैं। यहां 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है।
Comments (0)