कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के सवाल पर हमला बोलते हुए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, वह छोटी बुद्धि के हैं उन्हें समझ नहीं आएगा कि, जातिगत जनगणना सबकी होगी। हिंदू की भी होगी मुस्लिम की भी होगी।
मुस्लिम केवल मुस्लिम से नहीं जाना जाएगा
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, मुस्लिम केवल मुस्लिम से नहीं जाना जाएगा। ये पठान कौन है, अंसारी कौन है, लोहार कौन है। चालीस जातियां है, मुस्लिम समाज में उनकी भी जाति गिनी जाएगी। ऐसा नहीं के सीधा के सीधा अल्पसंख्यक के नाम से आरक्षण ले ले। सबकी जाति गणना होगी। अभी उन्हें समझ नहीं आ रहा कि मोदी जी ने जो निर्णय लिया तो उसके पीछे उन्होंने एक बहुत अच्छी रणनीति के लिए काम किया।
लव जिहाद का षडयंत्र काफी दिनों से भोपाल में हो रहा है
एमपी की राजधानी भोपाल लव जिहाद मामले पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, यह षडयंत्र काफी दिनों से भोपाल में हो रहा है। भोपाल में हर रोज एक हिन्दू लड़की मुस्लिम नवजवानों का शिकार हो रही है। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है। भोपाल नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से कह रहा हूं कि वे नेतागीरी कर रहे हैं, साथ-साथ वह यह भी देखें लव जिहाद के माध्यम से समाज के अंदर विषमता का जहर कौन फैला रहा है, उसकी भी चिंता करें चाहे सांसद हो या विधायक।
Comments (0)