गुना में एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शादी समारोह से लौट रहे चार युवकों की मौत हो गई। वहीं 3 युवक घायल हैं। इनमें से एक गंभीर को भोपाल भेजा गया है। जबकि अन्य दो घायलों का पास के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गुना में भीषण सड़क हादसा
शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव के कुछ युवक बुधवार को गुना के मावन गांव में शादी में पहुंचे थे। यहां से देर रात को लौटते समय गुना जिले के भदौरा के पास कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शादी समारोह से लौट रहे चार युवकों की मौत हो गई। कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है।
Comments (0)