मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल अब नए नाम से जाने जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर सांदीपनि विद्यालय करने का आदेश जारी कर दिया है।
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों को सीएम राइज स्कूल योजना में केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर विकसित किया गया। हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में पढ़ाई कराई जाती है। अब सीएम राइज स्कूल सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाने जाएंगे।
स्पेशल ट्रेनिंग के बाद परीक्षा देकर ही टीचर्स का सिलेक्शन
सीएम राइज स्कूलों (अब सांदीपनि विद्यालय) में पढ़ाने के लिए टीचर्स की एक स्पेशल ट्रेनिंग होती है। इसके बाद परीक्षा पास करने के बाद ही टीचर का सिलेक्शन होगा। सांदीपनि विद्यालयों में हॉस्टल की सुविधा भी होती है।
Comments (0)